Google AdSense Account में Login कैसे करें बिना पासवर्ड के
Google AdSense account mein login kaise karen 2022 : हेलो फ्रेंड्स कैसे हो मेरी Post पर तहे दिल से स्वागत है, आज मैं आपके लिए एक खास जानकारी लेकर आई हूं जिसके बारे में शायद ही आप लोगों को पता होगा यदि पता है। तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन जिस विषय के बारे में मैं आपको बताने जा रही है। उसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है और शायद यह अपने इस प्रकार की इंटरनेट पर कभी भी Post पढ़ी होगी। तो आज का हमारा टॉपिक होने वाला है Google AdSense Account में Login कैसे करें बिना पासवर्ड के। अगर आप लोगों भी कुछ इस प्रकार के विषय से लेकर जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो मेरी यह Post आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।
तो चले दोस्तों आगे बढ़ते हैं और Google AdSense Account में Login कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं। लेकिन उससे पहले हम थोड़ा सा इंटरनेट के बारे में भी बता देते हैं कि आज पूरी तरह से दुनिया इंटरनेट पर आश्रित हो गई है। और इंटरनेट के द्वारा पढ़ाई, ऑनलाइन रिचार्ज, ट्रांजैक्शन, ऑनलाइन खाना मंगाना या किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करनी हो हम इंटरनेट का ही सहारा लेते हैं।
Google AdSense Account में Login कैसे करें बिना पासवर्ड के
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है लोग इसमें अपना करियर बनाने लगे हैं और इसके द्वारा ही पैसे कमाने की होड़ मच गई है। और पैसे कमाने के तरीकों की बात की जाए तो सबसे बेहतरीन तरीका है Website या यूट्यूब चैनल बनाकर घर बैठे पैसे कमाना। इसके अतिरिक्त और भी कई सारे साधन है ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के जैसे एफिलिएट मार्केटिंग करके, बिजनेस करके और कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी हैं। जिनके द्वारा आप घर बैठे कि पैसे कमा सकते हैं। लेकिन सबसे बेहतरीन तरीकों की बात की जाए तो Website और यूट्यूब चैनल ही है।
आप इंटरनेट पर बिल्कुल फ्री में अपना Blog या Website यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। और नए-नए अच्छे-अच्छे कंटेंट अपलोड करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन इन सबके लिए हमें Google AdSense की जरूरत पड़ती है तभी आप इनके द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
जी हां दोस्तों आप Google AdSense के द्वारा घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते हैं। हर महीने इसके लिए आपको बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और अच्छे से सीरियस होकर अपने लक्ष्य पर फोकस करके काम करना पड़ेगा तभी आप को इस क्षेत्र में सफलता मिलेगी। अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर Google AdSense क्या होता है तो चलिए आज मैं आपको अच्छे से समझाऊंगी कि Google AdSense क्या है और इसमें Login कैसे करें।
Google AdSense क्या है?
Google Adsense एक CPC (cost per click) advertisement यानी विज्ञापन का एक प्लेटफार्म होता है जिसे Google के द्वारा भी लॉन्च किया गया है यह पब्लिशर को अपने यूट्यूब चैनल Website या Blog पर डाले गए कंटेंट में ऐड यानी विज्ञापन लगाने की सुविधा देता है। या यूं कहें कि एड्स लगाने के लिए देता है और यह विज्ञापन कई प्रकार के होते हैं। जैसे टेक्स्ट एड्स, इमेज एड्स और वीडियो एप्स इत्यादि।
आपकी जानकारी के लिए एक और बात तो बता देना चाहते हैं कि Google AdSense को पैसे नहीं देता है। जब कोई एडवरटाइजर ( कंपनी या कोई व्यक्ति) अपनी कंपनी Website प्रोडक्ट या फिर किसी भी प्रकार की सर्विस को प्रमोट करवाना चाहता है। तो वह डायरेक्ट Google और यूट्यूब के पास जाता है। और प्रमोट करने के लिए कहता है उसके बदले में वह Google AdSense को पैसे देता है फिर Google अपने Google AdSense के द्वारा हमारी Website और युटुब चैनल में ऐड दिखाता है। फिर एडवाइजर के द्वारा मिले रिवेन्यू कैसे 68% तक हमारे बीच यानी पब्लिशर को दे देता है और 32% खुद रख लेता है Google AdSense रिवेन्यू शेयर को हम लोग अच्छे से समझेंगे।
Google AdSense आपकी Website और टॉपिक के अनुसार ऐड दिखाता है यदि आपका टॉपिक फैशन से जुड़ा हुआ है तो Google AdSense फैशन के विज्ञापन दिखाएगा।
Google AdSense Account कैसे बनाएं?
दोस्तों Website या यूट्यूब चैनल के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपके पास एक मोनेटाइज AdSense Account होना चाहिए। Google AdSense Account बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1
सबसे पहले आपको click here पर क्लिक करना है तो आपको एक वहीं पर हरा रंग का साइन योर Account का बटन दिखेगा उस पर होल्ड करके रखें।
Step 2
फिर आपको अपनी Website का यूआरएल डालना है जैसे हमारी Website का यूआरएल Techyss.in उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है। फिर Get helpful AdSense info at that email address ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो उस पर आपको यस करना है उसके बाद सेव एंड कंटिन्यू करें।
Step 3
शिव एंड कंटिन्यू करने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा। जिसमें आई एग्री लिखा हुआ होगा उसे जोर से दबा कर ओके करें।
Step 4
फिर आपको अपनी सारी डिटेल्स अच्छे से डालनी है जैसे
contact information – इसमें कांटेक्ट एड्रेस डालना है।
country or territory – इसमें अपना देश का नाम डालना है।
time zone- भारत का I.S.T +5:30 घण्टे है।
account type – इसमें individual डालें।
name and address– अपना नाम पता डाल दे।
primary contact – यहां पर अपना नंबर डालें।
how did you get to know adsense – इसमें से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करें।
adsense email preferences – इसमें आप ऑल सिलेक्ट करें।
अब आपका 90% AdSense Account बनकर तैयार हो चुका है अब 10% Google AdSense की टीम आपकी ईमेल आईडी पर मेल करके कंफर्म करेगी ईमेल आने में 2 से 3 दिन लग जाते हैं।
Google AdSense Account में Login कैसे करें? विदाउट पासवर्ड
दोस्तों जब आपका Google AdSense Account बन कर तैयार हो जाता है और आप पैसे कमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तो सब कुछ अपडेट पाने के लिए आपको अपने Google AdSense Account में लॉगइन करना पड़ता है। लेकिन हम जैसे लोगों में से जो नए Blogger होते हैं उनको नहीं पता होता है कि आखिर Google AdSense Account में Login कैसे किया जाता है।
तो उन लोगों के लिए मैं यहां पर एक हम बिल्कुल सरल तरीका लेकर आई हूं बस आपको खुद ही स्टेप्स फॉलो करने हैं। और आप सीख जाएंगे कि Google AdSense Account में लोगों ने कैसे किया जाता है बिना पासवर्ड के। तो नीचे वाले स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करें।
Google AdSense Account में Login कैसे करें?
Step 1
Google Account में Login करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जीमेल एप को सर्च करना है और मिल जाने के बाद ओपन करें।
Step 2
ओपन करते ही आपको ऊपर की साइड में आपके जीमेल का लोगो दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करें फिर आप के जितने भी Google Account होंगे वहां पर आ जाएंगे।
Step 3
लेकिन आपने जिस ईमेल आईडी के द्वारा Google AdSense Account बनाया था उसे सिलेक्ट करें। सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने Manage Your Google Account का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक करें।
Step 4
फिर आपके सामने अलग-अलग प्रकार की सेक्सन दिखाई दे रहे होंगे उनमें से आपको डाटा एंड पर्सनलाइजेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
How To Login Google Adsense Account
Step 5
क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा नीचे की तरफ आना है फिर आपको वहां पर “Things You’re Create Do” के नीचे आपको व्यू ऑल का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
Step 6
उसके बाद आपके सामने कई सारे एप्लीकेशन आ जाएंगे जिनमें आपने इस ईमेल आईडी के द्वारा Login किया था। अब यहां पर आपने Google AdSense बनाया होगा तो उसका भी ऑप्शन यहां पर आपको मिल जाएगा।
Step 7
अगर आपने यूट्यूब चैनल बनाया है तो यूट्यूब चैनल के बारे में भी आपको यहां पर पता चल जाएगा यही से आप डायरेक्ट लॉगइन कर पाओगे।
Google AdSense Account में Login कैसे करें?
Step 8
Google AdSense Account में लॉग इन करने के लिए आपको अपनी Google AdSense के नीचे सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। तो आप अपने Google AdSense Account को एडिट कर सकते है तथा पासवर्ड भी लगा सकते हैं।
Step 9
यदि आप डायरेक्ट Google AdSense पर क्लिक करेंगे तो आप Google AdSense Account पर पहुंच जाएंगे। और वहीं से आप चेक कर सकते हैं कि हमारी Website पर कितने व्यूज, सीटीआर, सीपीसी, डॉलर इत्यादि क्या कैसे चल रहा है सब कुछ चेक कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह भी हमारी जानकारी जिसमें हमने आपको विस्तार से बताया है। Google AdSense क्या है? Google AdSense Account कैसे बनाएं?, तथा Google AdSense Account में Login कैसे करें? उम्मीद है यह Post जरूर पसंद आई होगी।
👉 500-rupees-rojana-kaise-kamaen-2022
निष्कर्ष
तो दोस्तों यहां पर मैंने आपको बताया है Google AdSense Account में Login कैसे करें? बिना पासवर्ड के उम्मीद है आपको सब कुछ अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा बाकी मुझे आपको और कुछ बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भी अगर आपको यह Post अच्छी लगती है और आपके लिए हेल्प प्ले साबित होती है। तो उसे और अधिक लोगों के साथ शेयर करें। बाकी आपको कोई भी मेरी इस Post से जुड़ा प्रश्न पूछना हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।